बस्तीः परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए अब हर सप्ताह अंतराल दिवस मनाया जाएगा। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को आयोजन होगा। परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए जाने के साथ ही काउंसलिंग की भी सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि बढ़ती जनसंख्या में कमी लाने में यह कार्यक्रम काफी मददगार साबित होगा।
परिवार नियोजन के कार्यक्रम के तहत दंपतियों में अस्थाई विधियों को प्रोत्साहित करने के लिए शासन स्तर पर अंतराल दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। हर सप्ताह जिले की सभी चिकित्सा इकाईयों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दिन चिकित्सा इकाई पर काउंसलिंग की सुविधा के साथ ही परिवार नियोजन की सामग्री भी उपलब्ध होगी।
अस्पतालों में नामित होंगे नोडल
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर जिला स्तरीय अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी पर नोडल नामित होंगे। इकाई पर काउंसलिंग के लिए एक प्रशिक्षित व्यक्ति उपलब्ध रहेगा। आशा को आयोजन से दो दिन पहले सूचना दी जाएगी तथा वह अपने क्षेत्र के दंपतियों को कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित करेंगी। लाभार्थियों का डाटा उसी दिन एचएमआईएस पर फीड कराया जाएगा। परिवार नियोजन की सामग्री की सूचना एफपीएलएमआईएस पोर्टल पर अपडेट की जाएगी।
लाभार्थियों की होगी स्क्रीनिंग
प्रशिक्षित सेवा प्रदाता जो एमबीबीएस होगा, द्वारा प्रथम डोज के लाभार्थी की स्क्रीनिंग की जाएगी। उसके बीपी, वजन व गर्भ की जांच की जाएगी। लाभार्थी का चुनाव मेडिकल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर किया जाएगा। अंतरा इंजेक्शन के लाभार्थी का प्री व पोस्ट परामर्श सुनिश्चित किया जाएगा। इंजेक्शन लगाने के बाद संपूर्ण जानकारी एमपीए रजिस्टर में अंकित की जाएगी। एमपीए कार्ड भरकर लाभार्थी का भाग उसे दिया जाएगा। फॉलोअप विजिट के लिए उसे प्रेरित किया जाएगा तथा उसे सलाह व उपचार की सेवा प्रदान की जाएगी।
केयर लाइन में होगा रजिस्ट्रेशन
स्वास्थ्य कर्मी लाभार्थी को अंतरा केयरलाइन नंबर 1800-1033-044 के बारे में जानकारी देंगे। केयरलाइन में उसका पंजीकरण कराया जाएगा। इससे लाभार्थी की समय-समय पर काउंसलिंग हो सकेगी।
प्रत्येक शुक्रवार को अंतराल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारी की जा रही हैं। 15 नवंबर से यह कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित होगा।- डॉ. आरसी वर्मा, डिप्टी सीएमओ, आरसीएच, बस्ती