बस्तीः (लवकुश यादव) उप कृषि निदेशक डा. संजय कुमार त्रिपाठी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि एनजीटी के आदेशानुसार खेतों में फसलों के अवशेष जलाने वाले किसानों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्त के क्रम में उन्होने समस्त सहायक विकास अधिकारी कृषि, प्रभारी राजकीय बीज भंडार, प्रभारी, राजकीय कृषि रक्षा इकाई, प्राविधिक सहायक, बी टी एम् व ए टी एम सहयोगी किसानों को निर्देशित कर दे कि वो अपनी ग्राम सभा में कम से कम 3 दिन लगातार डुग्गी पिटवाकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। जो किसान अपने खेतों में फसल अवशेष जलाएगा उसके विरुद्ध थाने में तो रिपोर्ट दर्ज होगी ही साथ ही साथ रुपया 2500 से 15000 तक जुर्माना भी देना होगा, और इसके साथ कृषि विभाग व अन्य विभागों से मिलने वाले सभी लाभ से उन्हे आजीवन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
पराली जलाया तो देना होगा 15 हजार जुर्माना