जनेऊ प्रकरणः चार के खिलाफ मुकदमा


बस्तीः राम राज उर्फ गम्मज हत्याकांड के अभियुक्तों का जनेऊ उतरवाकर पुलिस द्वारा पूछताछ की भ्रामक खबरें फैलाने तथा इसको लेकर विरोध स्वरूप नग्न प्रदर्शन की सूचना पम्फलेट के जरिये प्रचारित किये जाने के आरोप में सम्बन्धित प्रेस व तीन अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सभी पर समाज मे विद्वेष, शत्रुता फैलाने का आरोप है।


लिंक पर क्लिक करें


https://youtu.be/UgWxlewnJoc

गम्मज हत्याकांड में जनेऊ प्रकरण को एसपी ने बताया मनगढ़न्त, भ्रामक खबर की भी हो रही जांच


एसआई की तहरीर में दीनदयाल तिवारी, इंद्र प्रकाश शुक्ल, अभय देव शुक्ल,नंदीश्वर दत्त ओझा सहित विंध्यवासिनी प्रेस को शास्त्री चौक,शहर के आसपास “कबीर तिवारी को न्याय दो“ “जनेऊ के सम्मान में, हिन्दू समाज मैदान में“ शीर्षक से पर्चा छाप कर वितरित किया जा रहा था। पर्चे में लिखित मसौदे से हिन्दू समाज के ब्राह्मण जाति उकसाने,समाज मे शत्रुता व आपस मे भेदभाव फैलाने की संभावना जताई गई है। एसआई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अपराध पर्चा छापने वाले विंध्यवासिनी प्रेस सहित दीन दयाल, इंद्र प्रकाश शुक्ल, अभय देव शुक्ल तथा नंदीश्वर दत्त ओझा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।