देवरिया, ब्यूरोः (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना अंतर्गत एक नौ वर्ष की बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस थाने में ही कई दिनों तक पंचायत चलती रही। इस संबंध मे पीड़िता के पिता ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। प्रकरण के संबंध में सी ओ सिटी ने कहा कि शिकायत मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार गांव की एक नौ वर्षीय बालिका बीते 25 नवंबर की शाम अपनी बड़ी मां को बुलाने के लिए जा रही थी, इस बीच एक गली में बालिका को सुनसान स्थान देखकर गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद बालिका को आरोपित ने जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह बालिका घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन आरोपी पक्ष पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाकर समझौता करने में जुट गए। लेकिन पीड़ित पक्ष समझौता को तैयार नहीं हुआ। हालांकि पुलिस वालों ने भी समझौता हेतु पीड़ित पक्ष पर खूब दबाव बनाया। मामले में जानकारी देते हुए सी ओ सिटी निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।