मॉडल प्राथमिक विद्यालय में चित्रांश क्लब ने मनाया बाल दिवस


बस्तीः मूड़घाट स्थित आदिर्श प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। नन्हे बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गीत संगीत, अभिनय और सामान्य ज्ञान से जुड़ी नन्ही प्रतिभाओं ने सभी का मन मोह लिया। सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के पदाधिकारियों ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती स्पम मिश्रा ने कहा कि मूड़घाट आदर्श प्रा. विद्यालय अपने आप में ढेर सारी विशेषतायें समेटे हुये हैं। यहां की शैक्षिक गुणवत्ता कानवेन्ट स्कूलों को पीछे छोड़ने लायक है। उन्होने पण्डित नेहरू को याद करते हुये बच्चों से उनके लगाव को विस्तार से प्रस्तुत किया।


भाजपा नेता पुष्कर मिश्रा ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुये उनको शुभ कामनायें दिया। कार्यक्रम को चित्रांश क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श, अश्वनी श्रीवास्तव, राम विनय पाण्डेय, सतेन्द्र श्रीवास्तव, मो. अफजल, अशोक श्रीवास्तव, प्रभुजोत सिंह सचदेवा, चित्रांश क्लब महिला विंग की अध्यक्ष संध्या दीक्षित, मंजीत कौर, संध्या पाण्डेय, अर्चना श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त, इन्दू चित्रगुप्त, गीता मोहन, हिना खातून, आभा बाजपेयी, सुमन पाण्डेय, गीता पाण्डेय, शीला पाठक आदि ने सम्बोधित किया। संचालन कर रही शिक्षिका आराधना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को प्रेरक बनाने के लिये चित्रांश क्लब की महिला विंग को धन्यवाद ज्ञापित किया।