मनोरमा नदी में मिला लापता छात्र का शव


हर्रैया, बस्तीः पैकोलिया थाना क्षेत्र के खरथुआ निवासी चार दिन पूर्व गायब 17 वर्षीय छात्र का शव स्थानीय थाना क्षेत्र के मदही गांव के पास मनोरमा नदी में उतराता हुआ पाया गया। ग्रामीणो की सूचना पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा कर पीएम के लिए बस्ती भेज दिया। खरथुआ निवासी 17 वर्षीय मनोज वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा गुरूकुल एकेडमी हर्रैया में कक्षा 11 का छात्र था।


विगत 26 नवम्बर को सायं स्कूल से घर वापस नही पहुंचा। परिजनों ने विद्यालय पर सम्पर्क किया तो पता चला व विद्यालय नही गया था। काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नही चला तो उसके भाई राम सिंह ने हर्रैया व पैकोलिया पुलिस को सूचना दिया। शुक्रवार को मदही गांव के पास मनोरमा नदी में ग्रामीणों ने एक उतराता हुआ शव देखा। सूचना पर थानाध्यक्ष मृत्युजंय पाठक अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बार निकलवाया। छात्र के जब से मिले आई कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हुई। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने घटना के बारे में परिजनो से जानकारी दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचित करते हुए शव का पंचनामा कर पीएम के लिए बस्ती भेज दिया।