संतकबीर नगरः कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में कांटे पुलिस चैकी के पास सात स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में दो दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से 11 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार की हालत गंभीर होने से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। डीएम रवीश कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था देखी। बताया गया कि मीरगंज नेशनल हाईवे पर एक ट्रैवलर सड़क पार कर रही थी तभी एक ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। ट्रैवलर का खलासी घायल हो गया। यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। करीब 15 मिनट बाद चुरेब ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक दूसरे ट्रक में जा घुसा।
घटना में ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंस गया। ड्राइवर के सर में लोहे की राड घुस गई थी। करीब 3 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। तीसरी घटना चुरेब ओवर ब्रिज पर हुई। इसमें एक एसी बस एक ट्रक में घुस गई। जिसमें करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए। चैथी घटना चुरेब ओवरब्रिज से करीब 100 मीटर पश्चिम हुई जहां ट्रक एक ट्रेलर में जा घुसा। इस घटना में ट्रक ड्राइवर का दोनों पैर फंस गया। जिसे करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। गैस कटर से ट्रक के केबिन को काटना पड़ा। उसका दोनों पैर फैक्चर हो गया है।
खलासी भी घायल हो गया है। पांचवीं घटना इस घटनास्थल से करीब 500 मीटर पश्चिम हुई। जहां दो कार आपस में भिड़ गई। कोई हताहत नहीं हुआ। छठीं दुर्घटना डंड़वा चैराहे के पास हुई। इसमें भी एक ट्रक दूसरे ट्रक में पीछे से जा घुसा। इस दुर्घटना में भी ट्रक ड्राइवर का पैर फंस गया जिसे करीब ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाला गया। ड्राइवर का एक पैर कई जगह से टूट गया है। घायल ड्राइवर को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में लोगों ने पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।
सातवीं दुर्घटना भुजैनी चैराहे से करीब 100 मीटर पश्चिम हुई जहां चार गाड़ियां आपस में भिड़ गई। करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल में घायलों के लगातार पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। यहां 11 घायलों को भर्ती कराया गया। इनमें चार की घायल काफी गंभीर रही। पुष्पा देवी (38) गोरखपुर, मोती आलम (38) पुत्र मुशर्रफ़ निवासी मुरादाबाद, राम अवतार (35) पुत्र गंगाराम निवासी राजस्थान व अरविंद शर्मा (45) पुत्र राधेश्याम निवासी अयोध्या की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।