हर्रैया, बस्तीः जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने रविवार को सायं मखौड़ाधाम मन्दिर पहुंचकर चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान नदी व मन्दिर परिसर में गंदगी देखकर खण्ड़ विकास अधिकारी को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। डीएम तथा एसपी मखौडाधाम मन्दिर परिसर में पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान मनोरमा नदी तथा मन्दिर परिसर में गंदगी देखकर बीडीओ के ऊपर बिफर पड़े। उन्होंनें तत्काल मन्दिर परिसर तथा नदी की साफ-सफाई का निर्देश दिया। डीएम और एसपी ने मन्दिर के पुजारी सूर्यनारायण दास वैदिक से मखौडा के महत्व के बारे में पूछा। इसके बाद दोनो अधिकारियों ने रामजानकी मन्दिर में पहुंचकर मत्था टेंका। जिलाधिकारी ने मनोरमा नदी के दूसरे तरफ भी घाट के निर्माण का आश्वासन दिया। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता साहब पाठक ने मखौड़ाधाम मन्दिर के बगल कुसमौरघाट बंधे पर सडक बनवाने के लिए पत्थर डालकर छोडे गए अधूरे कार्य को पूर्ण कराने की मांग किया।