बस्ती
टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसियेशन की बैठक बभनगावां मोहल्ले में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक तौआब अली तथा संचालन महामंत्री दीपक सिंह ने किया। बैठक में अर्धसैनिक बल के जवानों को पुरानी पेशन व शहीद का दर्जा दिये जाने, के लिये रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन पेंशन बहाली आंदोलन में प्राण गवाने वाले शहीद डा. राम आशीष सिंह के समर्पित होगा जिनकी पुध्यतिथि 7 दिसम्बर शनिवार को है।
तौआब अली ने कहा कि जन प्रतिनिधि जहां एक साथ कई पेंशनों का लाभ ले रहे हैं वहीं शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन से वंचित कर दिये गये हैं, यह सरासर अन्याय है। विडम्बना यह भी है कि देश के लिये प्राण न्योछावर करने वाले अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भी पुरानी पेंशन से वंचित रखा गया है। इस नीति का हम घोर विरोध करते हैं। शिक्षक व कर्मचारी 7 दिसम्बर को रक्तदान कर जवानों के लिये पुरानी पेंशन व शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करेंगे।
महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी ने कहा मै तुम्हे खून दूंगा तुम मुझे पेंशन दो की अवधारणा पर आयोजित यह रक्तदान 25 से अधिक राज्यों में प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर एक साथ होने जा रहा है। यह कर्मचारी संगठनों के इतिहास की अनोखी घटना होगी जिसमें शिक्षक कर्मचारी अपना खून देकर अपने अधिकारों की मांग करेंगे। प्रदेश संयुक्त मंत्री विजेन्द्र वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंश छीनकर सरकार ने अपनी सोच को उजागर किया है। लम्बे अवधि से चल रहा आन्दोलन नतीजे पर ही समाप्त होगा, कर्मचारी हर कुरबानी देने को तैयार है। बैठक में बृजेश कुमार वर्मा, प्रमोद ओझा, असद जमाल, देवेन्द्र तिवारी, विजयनाथ तिवारी, अनीस अहमद, अमरचंद वर्मा, कमर खलील अंसारी, अमरनाथ वर्मा, सुनील मौर्या आदि मौजूद रहे।