संवाददाता, कलवारी, बस्तीः (दिलीप श्रीवास्तव) कलवारी थाना क्षेत्र के माझा कला गांव से दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर माझा में गई बारात में हुई मारपीट में दूल्हे के मामा की मौत हो गयी जबकि भाई समेत कई घायल बताये जा रहे हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि भाई को गंभीर हालत में लखनऊ रिफर किया गया है। घटना का कारण दहेज में हुये लेनदेन से उपजा विवाद बताया जा रहा है। खबर है कि लड़की वालों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। घटना में दूल्हे के मामा फिरतू निसाद की मौत हो गयी। उसके भाई बाबूराम निसाद को जिला अस्पताल के डॉक्टर ने लखनऊ रेफर किया है। लेनदेन को लेकर द्वारपूजा में विवाद में कई लोग घायल हुये और गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी गयीं। घायलों को प्राइवेट साधन से जिला अस्पताल रिश्तेदारों ने पहुचाया। घायलों में रक्षा राम, बालकराम, का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लड़की वालों ने बारातियों को पीटा, दूल्हे के मामा की मौत