देवरिया (ओपी श्रीवास्तव) पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय चोरों को लाखों रुपए की् चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। घटना के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बुधवार को बताया कि वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा कसया रोड पर बालाजी मन्दिर के पास दो मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों एवं एक पिकअप वाहन को रोका गया।
मोटरसाईकिल चालकों द्वारा अपना नाम जुल्फीकार पुत्र सुकुरूल्लाह निवासी कर्बला टोला लक्ष्मीपुर थाना-कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर, आद्या तिवारी पुत्र सुरेष तिवारी निवासी सिकटा थाना-कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर तथा पिकअप वाहन में बैठे व्यक्तियों द्वारा अपना नाम जफरूद्दीन पुत्र आबिद अंसारी निवासी-सोहसा पट्टी थाना-कसया, सलमान पुत्र फिदा हुसैन निवासी-कर्बला थाना-कुबेर स्थान जनपद-कुशीनगर बताया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन में रखे गये 05 बोरी चावल व 02 बोरी गेंहॅू के संबन्ध में उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वह इसी मोटरसाईकिल तथा पिकअप वाहन से रात्रि में घूम-घूम कर दुकानों में चोरी करते हैं तथा चोरी का माल इसी पिकअप वाहन में लादकर रामेश्वर गुप्ता पुत्र स्व0 सन्तू गुप्ता निवासी-रूधौलिया कुशीनगर के किराने की दुकान पर बेच देते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तगणों द्वारा सोनूघाट थाना कोतवाली में चार दुकानों से चोरी, बंजरिया बाजार थाना तरकुलवा में किराने की दुकान एवं ग्राम गुलहरिया में स्थित देशी शराब की दूकान में चोरी किये जाने का जुर्म स्वीकार किया गया। तत्पश्चात इनकी निशानदेही पर रामेश्वर गुप्ता पुत्र स्व0 सन्तू गुप्ता उपरोक्त को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो इनके द्वारा उक्त अभियुक्तों से चोरी का माल सस्ते दाम पर खरीद कर उचित दाम में बेचने की बात बतायी गयी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से दो अदद मोटरसाईकिल, एक अदद पिकअप वाहन एवं लगभग एक लाख के चोरी के माल को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।