एसडीएम के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा-अधिवक्ता


हर्रैया, बस्तीः बार एसोसिएशन हर्रैया के अध्यक्ष उमाकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक कर उप जिलाधिकारी, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा विगत दिनों अधिवक्ताओं के साथ किए गए गलत आचरण पर उनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की मांग की गयी। अधिवक्ताओं ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, अध्यक्ष राजस्व परिषद, प्रमुख सचिव के अलावा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया है।


अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि श्री मीणा द्वारा उनके साथ किया गया व्यवहार निन्दनीय है। साथ ही बाहर के प्रस्ताव को फाड़ देना एक अपराधिक कृत्य है। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक उपजिलाधिकारी के विरूद्ध विधिक कार्रवाई नही हो जाती तब तक वे न्यायिक कार्य से विरत रहेगें। बैठक में बार एसोसिएशन के मंत्री अमरनाथ पाण्डेय, महावीर प्रसाद दूबे, शुभनन्दन पाण्डेय, बिनोद कुमार मिश्र, भागवत प्रसाद मिश्र, धीरेन्द्र सिहं सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।