दो महिलाओं के शव कूयें में मिले, हत्या की आशंका


बस्तीः जनपद के छावनी एवं रूधौली थाना क्षेत्र से कई दिनों से गायब एक महिला और एक युवती की कुएं से लाश बरामद हुई है। दोनों के परिजनों ने उनके गुमशुदगी की सूचना संबंधित थाने में दी थी। छावनी थाना क्षेत्र के सेवरा बैदोलिया लाला गांव निवासी कई दिन से लापता 32 वर्षीय किरन देवी पत्नी राजकुमार का शव गांव के निकट एक कुएं से बरामद हुआ।


वह 7 नवम्बर की भोर से गायब थी। जबकि एक नवम्बर को घर से शौच के लिए निकली रूधौली थाना क्षेत्र के चाँदचौरा गांव निवासी 20 वर्षीय उषा पुत्री सोमई घर वापस नही लौटी,उसका शव भी गांव के एक कुएं से बरामद हुआ।सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किरन और उषा के परेशान परिजनों ने पहले अपने स्तर से उनकी खोजबीन की थी लेकिन जब पता नहीं चला तो संबंधित थाने में उनकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।