बस्तीः जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा दो धान खरीद केन्द्रों को निरस्त कर दिया गया है। उनके द्वारा 27 नवम्बर को पीसीएफ बायपोखर का निरीक्षण किया गया था जहॉ अनियमितता पायी गयी थी। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी द्वारा 28 नवम्बर को पीसीएफ द्वारा संचालित बेईली क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया और अनियमित्ता पायी गयी। जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरान्त इन दोनों क्रय केन्द्रों को निरस्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने धान खरीद केन्द्र के शिथिल पर्यवेक्षण को देखते हुए पीसीएफ के जिला प्रबन्धक को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। उनको निर्देशित किया गया है कि दो दिन के अन्दर अपनी आख्या प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय है कि केन्द्र प्रभारी बायपोखर द्वारा नियमानुसार धान खरीद न करने, निरीक्षण हेतु कोई भी अभिलेख प्रस्तुत न किए जाने एवं 357.00 कुन्तल धान खरीद के सापेक्ष किसानों को भुगतान करने का प्रपत्र प्रस्तुत न करने आदि अनियमितता के दृष्टिगत मुण्डेरवा थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
पीसीएफ सहित अन्य एजेन्सियों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया है कि आगामी 02 दिनों में समस्त धान क्रय केन्द्रों द्वारा किसानों से नियमानुसार धान खरीद प्रारम्भ कराते हुए आख्या अपर जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी धान खरीद को प्रस्तुत करें। डिप्टी आरएमओं गोरखनाथ तिवारी ने बताया कि निरस्त किए गये बायपोखर केन्द्र से सम्बद्ध किसान देवरियामाफी के क्रय केन्द्र तथा बेईली से सम्बद्ध किसान कलवारी क्रय केन्द्र पर धान बेच सकते है। उन्होने बताया कि वर्तमान शासनादेश के अनुसार किसान किसी भी धान क्रय केन्द्र पर धान बेच सकते है।