बस्तीः कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद अन्नदान व दीपदान किया। जगह-जगह मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मनोरमा, कुआनो और सरयू नदी के तटों पर भी आस्था की डुबकी लगाई गई। मान्यता है कि इसी दिन देवता स्वर्ग से धरती पर आते हैं।
लालगंज में कुआनो, मनोरमा के संगम तट पर स्नान हेतु श्रद्धालु पहुंचे। कुदरहा के के नौरहनी घाट, कलवारी क्षेत्र के टांडा घाट पर दिन भर श्रद्धालुओं का तेला लगा रहा। स्नान, दीपदान, पूजन-अर्चन का सिलसिला शाम तक चलता रहा। यहां सीओ कलवारी अनिल सिंह की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु घोषणा करवाई जा रही थी कि वे रस्सी से आगे जाकर स्नान करने की कोशिया न करें। परशुरामपुर के मखधाम में मनोरमा तट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। टिनिच में कुआनो नदी के वाराह क्षेत्र में भी स्नान, ध्यान के बाद दान किया गया। दुबौलिया में सरयू नदी के शेरवा घाट, चांदपुर, दिलासपुरा, पंडूल घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।