लखनऊः यूपी के बांदा में सोमवार को हुई रोडवेज बस और ट्रक की भिड़न्त में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। हादसा फतेहपुर-बांदा रोड पर तिंदवारी के पास हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। बांदा के डीएम हीरालाल ने बताया कि बांदा डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर फतेहपुर जा रही थी। इस दौरान तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी गांव के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। पीड़ितों की हर संभव सहायता की जा रही है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा- मृतकों में 1 बच्चा, 1 महिला और 7 पुरुष शामिल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवहन विभाग ने इस हादसे में मृतकों के परिवारीजनों को 5-5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
बस और ट्रक की भिड़न्त में 9 लोगों की मौत