लखनऊः बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अरुण कुमार को डीएम बनाया गया है। प्रशान्त को प्रतीक्षा सूची में ाखा गया है। हुआ यूं कि बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ को समझाने की बजाए अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार अपना आपा खो बैठे थे।
मृतक के भाई और पीसीएस अधिकारी का कॉलर पकड़कर डांटने लगे। घटना पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने डीएम को नसीहत दी थी। आपको बता दें अमेठी के मौजूदा डीएम प्रशांत कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपना आपा खोते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने भी हस्तक्षेप किया है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर डीएम अमेठी को संवेदनशील बनने की सलाह दी है। सांसद ईरानी ने ट्विटर पर लिखा है, “विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए. जनता के हम सेवक है, शासक नहीं”।
मीडिया ने सवाल किया तो हक्का बक्का रह गये दरोगा जी
लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/YAYDkJmmEOc