यदि आप सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर, ब्लाग का प्रयोग करते हैं और उस पर अपने विचार साझा करते हैं या फिर दूसरों के तो यह खबर आपको सावधान करने वाली है। आपकी किसी पोस्ट से शांति व्यवस्था बिगड़ी या दो समुदायों के लोगों की भावनायें आहत हुईं अथवा धार्मिक उन्माद की संभावना दिखाई दी तो आपके खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस सम्बन में पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर सभी को सावधान किया है।
याद रहे, अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला कभी भी आ सकता है, एक अच्छा नागरिक होने के नाते आपका हमारा सबका कर्तव्य है कि हम हर हालत में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखे। यह चेतावनी पूरे उत्तर प्रदेश के लिये है। अयोध्या के एसएसपी आशीष तिवारी ने भी भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों से बचने की लोगों को सलाह दिया है। एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि अफवाहों से निपटने के लिए आईटी सेल की मदद ली जा रही है। जो लोग भी अफवाह फैलाने का कार्य करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद जो लोग नही मानेंगे, पुलिस उनसे निपटने को तैयार है।