आयुक्त ने परखा विकास की हकीकत


सिद्धार्थनगरः आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर ने शोहरतगढ़ तहसील के अन्तर्गत अंग्रेजी प्राथमिक विद्यालय परसिया में चौपाल लगाया। आयुक्त ने सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन ग्रामीणों से किया। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें संचालित की गई हैं।


पात्र व्यक्ति लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते है। सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। आयुक्त ने आयुष्यमान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण, खाद्यान्न वितरण, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, पेंशन, टीकाकरण व अन्य योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी।


यह भी देखें


https://youtu.be/hMC9GPvRiBY


कोई नहीं सुन रहा बेबस लाचार महिला की शिकायत, जीने का अधिकार छीन रहे दबंग


सभी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाये जाने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में एक कैम्प का आयोजन करते हुए पात्र व्यक्तियां को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाया जाये। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा ग्राम परसिया के अंग्रेजी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आश्वस्त किया कि आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित नहीं रखा जाये और कैम्प का आयोजन करते हुए ऐसे व्यक्तियां को चिन्हित किया जाये।


आयुक्त ने परसिया में निर्मित प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यो का भौतिक सत्यापन भी किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सीताराम गुप्ता, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ अनिल कुमार, पी0डी0 संत कुमार, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।