आवश्यक सूचना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सर्वौच्च् न्यायालय के आगामी फैसले फैसले को लेकर जनपद अयोध्या के समस्त नागरिकों से अपील की गयी है कि फैसले को लेकर जिला प्रशासन तैयार है, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। समस्त नागरिक शांति एवं सौहार्द के साथ गंगा-जमुनी तहजीब को बनाये रखें। किसी भी समस्या, सूचना, सुझाव हेतु हेतु उनके वाटसएप नंबर 80041 43000 पर सूचना दें या 112 नंबर पर काल करें।