आस्था के पग पर 42 किमी नंगे पांव चलेंगे श्रद्धालु

अयोध्या में 5 नवंबर को कार्तिक मेले की शुरुवात हो रही है। इस अवसर पर श्रद्धालु 14 कोसी परिक्रमा करेंगे। लाखो की संख्या में श्रद्धालु आस्था के पग पर 42 किमी नंगे पांव चलेंगे। प्रातः 6 बजकर 5 मिनट के शुभ मुहूर्त में परिक्रमा आरम्भ होगी। इससे पूर्व अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने परिक्रमा मार्ग पर चल कर व्यवस्था का जायजा लिया जहां उन्हें कई कमियां नजर आई। उन्होने कमियों को तत्काल सही करने के लिए एडीएम सिटी वैभव शर्मा को निर्देशित किया है। विधायक ने बताया इस बार भी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए कई सारे इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं के लिये मोबाइल टॉयलेट और मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं साथ ही ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का क्हना है कि परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं को किसी भी कोई भी कमियां नहीं होने देंगे।