27 नवंबर सोमवार को सूर्य-चंद्रमा की स्थिति से सुकर्मा नाम का योग बन रहा है। वहीं आज चंद्रमा अनुराधा नक्षत्र में सुबह 08ः12 तक ही रहेगा उसके बाद ज्येष्ठा प्रारम्भ हो जाएगा। इसके अलावा आप कोई काम करने की सोच रहे हैं तो यहां देखकर आज के राहुकाल के बारे में जान सकते हैं। इस समय में कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए। आज राहुकाल 12ः26 दोपहर से 01ः42 तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है। वहीं आज शुभ काम करने के लिए अभिजित मुहूर्त दिन में दिन में 11ः44 से 12ः29 तक रहेगा। आपका दिन मंगलमय हो। ज्योतिष सेवा केन्द्र लखनऊ, आचार्य कौशलेन्द्र पाण्डेय जी, सम्पर्क क्रमांक-9455715061
आज का शुभ मुहूर्त