21 नवम्बर को बस्ती आयेंगे सीएम योगी


बस्तीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 नवम्बर को दिन में 11.50 बजे मुण्डेरवा चीनी मिल परिसर में आयेगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किये गये हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री 12.00 बजे मुण्डेरवा चीनी मिल का उद्घाटन करेंगे एवं परिसर में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पुनः 01.05 बजे हेलीकाप्टर से ही लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।