20 हजार के इनामिया बदमाश को पुलिस ने दबोचा


रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली पुलिस को आज फिर एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमे कुल 11 गम्भीर मुकदमो में वांछित फरार 20000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा। जनपद में एसपी स्वप्निल द्वारा चलाये जा रहे “अपराध और अपराधियो“ के विरुद्ध अभियान के तहत यह सफलता हासिल हुई है।


जनपद रायबरेली में चलाए जा रहे अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत आज जिला कप्तान, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ डलमऊ के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर अपराधियो की टॉप टेन श्रेणी में शुमार संतोष कुमार पुत्र होरीलाल निवासी फरीदपुर थाना ऊंचाहार बीकरगढ़ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया, उक्त अपराधी के पास से 12 बोर का अदद तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।


https://youtu.be/m3GHVhFNQYU


देंवरिया के डीएम ने आपा खोया, बिजनेसमैन को जड़ा थप्पड़


इस न्यूज के लिये कृपया लिंक पर क्लिक करें


पकड़े गए अपराधी पर कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज है साथ ही ऊंचाहार थाने में उस पर गैंगस्टर का अभियोग भी पंजीकृत है जिस पर 20,000 का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से ऊंचाहार थाने के एस एच ओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह थाना ऊंचाहार, हेड कांस्टेबल बैजनाथ समेत कांस्टेबल सुनील और जोगेश शामिल रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।