लखनऊः यूपी के जौनपुर में 20 दिन के भीतर लूट की दो बड़ी घटनाओं ने पुलिसिंग पर सवाल खड़ा कर दिया है। ताजा मामला मछली शहर कर है। बीते शनिवार को हुई लूट मामले में पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया है। इन सभी पर काम में लापरवाही का आरोप लगा है। एसपी ने साफ किया है कि मछली शहर लूट में जौनपुर की पुलिस पर की साख पर बट्टा लगा है।
पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने बताया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी टॉप टेन अपराधियों एवं अन्य अपराधियों की निगरानी में लापरवाही की गई। नगर में ही मौजूद एक्सिस बैंक की सुरक्षा ड्यूटी नहीं लगाई गई। इतना ही नहीं नियमित रूप से बैंकों की चेकिंग भी नहीं की जाती। इसी के चलते 16 नवंबर को दिनदहाड़े बैंक से ₹14,95,000 लूट जैसी गंभीर घटना घट गई। इससे जनपद की पुलिस की छवि धूमिल हुई है। घोर लापरवाही के आरोप में निरीक्षक पर्व कुमार सिंह, उप निरीक्षक रोहित मिश्रा, वीरेंद्र राय व विजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
मछली शहर नगर के चुंगी चौराहे पर एक्सिस बैंक की शाखा स्थित है दोपहर में सिर पर हेलमेट लगाकर दो युवक बैंक के अंदर घुसे थे। शक होने पर बैंक के सुरक्षा गार्ड अरविंद यादव ने उनको गेट पर ही रोकने की कोशिश की। इस पर एक बदमाश ने उसके सिर पर बंदूक रख दी। इसके बाद एक्सिस बैंक के अंदर घुस गए। बैंक के अंदर जाने के बाद चेहरा ढके हुए एक और बदमाश अंदर आ गया उसने गेट बंद कर सभी कर्मचारियों को तमंचे के बल पर एक कोने में खड़ा कर दिया। दूसरे बदमाश सीधे कैशियर के पास पहुंच गए उसके पास रखा 14 लाख 95 हजार लूट लिया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
इससे पहले 31 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार के समीप और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे स्थित श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स पर नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की थी। इस दौरान सोना, चांदी, हीरा से बने लगभग एक करोड़ का आभूषण लूट लिया। दुकान के गल्ले में रखे दिनभर की बिक्री के करीब ढाई से तीन लाख नगद भी बदमाश लूटकर ले गए थे। घटना के समय विरोध करने पर डकैतों ने तमंचे की बट व राड से दुकान स्वामी सुरेश कुमार सेठ के सिर पर वार कर जख्मी कर दिया था।