शातिर चोर धराया, 3 बाइक बरामद


बस्तीः पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर चलाये जारे सघन अभिशन के तहत लालगंज के थानाध्यक्ष संजय कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश पुत्र राजेन्द्र ग्राम पिपरपाती मुस्तहकम थाना लालगंज का रहने वाला है।


पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि हम लोग आस पास के जिलो में, बैंको, स्कूलो, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, बाजार आदि भीड़ भाड़ वाले इलाको से मोटर साइकिल चुराते है। हम विशेषकर उन मोटर साइकिलो को चुराते है, जिन्हे आसानी से चाभी द्वारा खोला जा सके। चुराई गयी मोटर साइकिलो को मेरे सहयोगी द्वारा रखने व बेचने का काम किया जाता है। हम लोगो द्वारा चोरी के गाड़ियों के नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर बदल देते है। हम लोग यह कार्य अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए करते है। गाड़ी बेचने के उपरान्त जो पैसा प्राप्त होता है, उसे हम लोग आपस में बाँट लेते है।