राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान की समीक्षा 14 को

बस्तीः राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय युवा महासचिव राजा ऐश्वर्यराज सिंह पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की सोमवार 14 अक्टूबर को राजमहल में आयोजित बैठक में समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर वे पार्टी द्वारा जारी दिशा निर्देशों से पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को अवगत कराते हुये जनपद के मौजूदा हालात और जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। यह जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से दोपहर बाद 3.00 बजे पहुंचने की अपील किया है। उन्होने यह भी कहा शाम को राजमहल में आयोजित होने वाले प्रीतिभोज में सभी को अनिवार्य रूप से हिस्सा लेना है।