
बस्तीः अपने अलावा दूसरों के बारे में सोचने की फुरसत कम लोगों के पास होती है। लेकिन समाज में ऐसे भी कुछ लोग हैं जां दूसरों की मदद के बहाने ढूढ़ते हैं। सोच हो तो बहाने मिल भी जाते हैं। ऐसे ही कुछ लोगों में हैं एसडी फाउण्डेशन के चंयरमैन सैयद दानिश। दिवाली के मौके पर वे शुशियों का सामान लेकर स्टेशन रोड स्थित मलिन बस्ती में पहुंच गये, बच्चों और गरीब परिवारों के बीच खुशियों को साझा किया। उन्होने कहा होली दिवाली पर गरीबी आड़े नही पायेगी, जब जब अवसर मिलेगा मदद को तत्पर रहेंगे। दानिश बच्चों को फुलझड़ियां, मोमबत्तियां और मिठाइयां बांटी। आपको बता दें होली, दिवाली मंहगे त्योहार है, इस अवसर पर घर में तरह तरह के पकवान बनते हैं और चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये कुछ अन्य सामानों की भी जरूरत पड़ती है। इसके अभाव में अक्षम परिवारों की खुशियां अधूरी रह जाती है। लोगों में ऐसे परिवारों को मदद देने की प्रवृत्ति विकसित हो रही है जो एक अच्छा संकेत है।