बस्तीः (लवकुश यादव) बहादुरपुर विकास खण्ड के कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसएमआई कविता चौधरी द्वारा किये जा रहे शोषण का विरोध दर्ज कराया। कोटेदार इस माह का राशन उठाने को तैयार नही थे, हालांकि डीएसओ से हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद वे राशन उठाने को तैयार हो गये लेकिन संतुष्ट नही थे।
एसएमअई कविता चौधरी पर खाद्यान्न निकासी के समय अवैध रूप से 1000 रूपये वसूली, ओवररेटिंग, अनाधिकृत रूप से पल्लोदारी लिये जाने तथा घटतौली कराने के आरोप हैं। कोटेदारो का मानना है कि घटतौली के कारण पूरे खाद्यान्न में 4 से 5 कुन्तल खाद्यान्न कम हो जाता है। निकासी के लिये 16 रूपया प्रति कुन्तल अलग से लिया जाता है। व्यवस्था से नाराज कोटेदरों ने डीएसओ और जिलाधिकारी से मामले की शिकायत किया है लेकिन समस्या यथावत है।
बहादुरपुर ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह ने एसमएआई कविता चौधरी को हटाने की मांग किया है। प्रदर्शन के दौरान डीएसओ रमन मिश्रा ने कोटेदारों को भरोसा दिलाया है कि गोदाम पर उनसे अतिरिक्त कुछ भी नही लिया जायेगा, बोरियां तौलकर निकासी कराई जायेंगी। पूरे मामले में कविता चौधरी के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होने फोन रिसीव नही किया।