सन्तकबीर नगरः धनघटा थाने के चपरा पूर्वी के पास सरयू नदी में शनिवार की सुबह एक नाव डूब गई। नाव में 18 लोग सवार थे। 14 लोगों को बचा लिया गया है। एक की हालत गंभीर बनी है। चार लापता बताये गये हैं। गोताखोर इनकी तलाश कर रहे हैं। चपरा पूर्वी गांव से शनिवार की सुबह 18 लोग धान काटने के लिए नाव पर सवार होकर माझा क्षेत्र में जा रहे थे।
बीच धारा में नाव अनियंत्रित होकर नदी डूब गई। नाव डूबते ही कोहराम मच गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे इन्सपेक्टर धनघटा रणधीर कुमार मिश्र ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहत कार्य शुरू कराया। इस बीच 14 लोगों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। चपरा के भरवलिया टोला निवासी रेशमा की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए सीएचसी हैंसर बाजार भेजा गया।
इसके साथ ही एसडीएम प्रमोद कुमार व तहसीलदार वंदना पाण्डेय, महुली पुलिस ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया। एसडीएम प्रमोद कुुुमार ने बताया कि माया (28), रोमा देवी (27), कविता (16) व रेखा (20) लापता हैं। स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से तलाश की जा रही थी। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने भी पहुंच कर अपना काम शुरू कर दिया है। सूचना मिलते ही डीएम रवीश गुप्ता व एसपी ब्रजेश सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और राहत कार्यों के लिए मौके पर डटे रहे।