बस्तीः जिला अस्पताल में संचालित क्लब फुट क्लीनिक के तहत पहली बार दो बच्चों के टेढ़े-मेढ़े पंजे का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। इन्हें आरबीएसके टीम कप्तानगंज ने चिन्ह्ति कर क्लीनिक में रेफर किया था। मंगलवार को आर्थो सर्जन डा. आर चंद्रा ने दोनों बच्चों का सफल ऑपरेशन किया।
मेरेकल फीट इंडिया के प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव देवदत्त गुप्ता ने बताया कि कप्तानगंज ब्लॉक के मरहा गांव की तीन माह की सुनीता व उसी ब्लॉक के बरहटा गांव की छह माह की महक के पंजे टेढ़े-मेढ़े होने पर आरबीएसके टीम ने उन्हें चिन्ह्ति कर जिला अस्पताल भेजा था। इनका क्लब फुट क्लीनिक में पंजीकरण कराया गया था। अभी तक इस योजना के तहत ऑपरेशन की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। इन दोनों बच्चों का पहली बार निशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया है। प्राइवेट अस्पताल में केवल इस ऑपरेशन पर पांच से दस हजार रुपए का खर्च आता है।
उन्होंने बताया कि बच्चों को चार साल तक निशुल्क विशेष जूता (ब्रेस) मुहैया कराया जाएगा। जीरो से पांच साल तक के किसी बच्चे के अगर पैर टेढ़े-मेढ़े हैं तो उनका इस योजना के तहत निशुल्क इलाज कराया जाएगा। आरबीएसके टीम अन्य जांच के साथ टेढ़े-मेढ़े पैर वाले बच्चों को चिन्ह्ति कर उनका निशुल्क इलाज क्लब फुट क्लीनिक में कराती है। अभी तक केवल प्लास्टर चढ़ाकर इलाज की सुविधा मिल रही थी। अब ऑपरेशन की भी सुविधा मिलना शुरू हो गई है। आम परिवार को इसका फायदा मिलेगा।