आर्थिक तंगीः बुजुर्ग दम्पति ने खाया सल्फास, मौत


बस्तीः लालगंज थानां क्षेत्र कुम्हिया गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने आर्थिक तंगी के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। उनकी लाश घर के अंदर बंद कमरे में मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से सफाल्स की खाली शीशी बरामद की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खबर है कि कुम्हिया निवासी सुरेश पाल (62) गांव में ही बने ईंट-भट्ठे की देखरेख करते थे।


बताया गया कि उनका बेटा पुनीत पाल प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी शादी हो चुकी है, दो बेटियों में एक का विवाह करने के बाद दूसरी बेटी की शादी के लिये वर तलाश रहे थे। दो बीघा खेत के मालिक सुरेश ने किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपए का लोन ले रखा था। इस कर्ज को वह नहीं चुका पा रहे थे। बेटी की शादी का भी बोझ था। खेत बेचने की सोच रहे थे। पुलिस सूत्रों की माने तो सुरेश व उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (56) ने मंगलवार की रात कमरा अंदर से बंद कर लिया था। बहू ने आवाज दी तो दोनों ने सोने की बात कहकर दरवाजा नहीं खोला। रात करीब 11 बजे अनहोनी की आशंका पर परिजनों के होश उड़ गये। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर दोनों की लाश पड़ी मिली। कमरे में सल्फास की खाली शीशी पड़ी थी। लालगंज पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।