उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा सम्मानित होगे गौरव


 


हर्रैया, बस्तीः उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा गांधी जयन्ती के पूर्व संध्या पर यशपाल सभागार हिन्दी भवन लखनऊ में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत करने के लिए गौरव निगम को आमन्त्रण पत्र भेजा है। उल्लेखनीय है कि आदर्श इंटर कालेज बढनी सिद्धार्थनगर के सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य केशव प्रसाद निगम के पुत्र गौरव कुमार निगम लखनऊ की प्रसिद्ध मैनेजमेन्ट कम्पनी व्यापार शाला के संस्थापक, लेखक मोटीवेशनल स्पीकर के रूप में कार्यरत है।


एक अगस्त 1988 को पैदा हुए श्री निगम ने मार्केटिंग मैनेजमेन्ट की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात रिलायन्स ग्रुप में विपणन प्रबन्धक विज्ञापन और ब्रान्ड मैनेजमेन्ट के वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर सूर्या कालेज ऑफ बिजनेश मैनेजमेन्ट में कार्य कर चुके है। उन्होंनें महाभारत और रामायण काल की कानियों के साथ आधुनिक कार्पोरेट के समुचित दारणों के साथ ब्राण्ड़ प्रबन्धन कला के लिए ब्राण्ड़ सूत्र, कहानियों के दस्तखत, विषधर पुस्तक भी लिखी है। इसके अलावा प्रतिष्ठित पत्रिकाओ में लेख भी लिखते रहे है। उन्होंनें बेस्टलैण्ड़ पब्लिकेशन द्वारा शार्ट क्राइम फिक्शन राईटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुस्कार मिल चुका है। इस बार उन्हें पंतग और पूरियां विषय पर लिखे गए कहानी में सान्त्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगो ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।