लखनऊः राम मंदिर के मुद्दे पर राजस्थान के पूर्व गवर्नर कल्याण सिंह ने कहा कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट तथ्यों के आधार पर अपना निर्णय देगा। मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। निर्णय क्या आता है, पक्ष में या विपक्ष में रहता है क्या पता? मुझे विश्वास है कि फैसला आने के बाद केंद्र सरकार की भूमिका सामने आएगी।
गेंद अंत में केंद्र सरकार के दरबार में होगी। कल्याण सिंह ने कहा कि, मेरा पक्ष राम मंदिर मुद्दे पर स्पष्ट है। मैं इस विषय पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता। लेकिन सभी पार्टियों को इस मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए। सपा, बसपा या कांग्रेस किसी भी दल ने इस मुद्दे पर अभी तक अपनी मंशा स्पष्ट नहीं की है। कल्याण सिंह ने बाबरी विध्वंस को लेकर चल रही सीबीआई जांच पर कहा कि, वे अपना जवाब अदालत में रखेंगे। किसी और को नहीं। अभी तक मैं राजस्थान का गवर्नर था, इसलिए समन नहीं हो सकता था। सम्मन मिलने के बाद अदालत में पेश होकर सभी सवालों का जवाब दूंगा।