निर्माण की गुणवत्ता खराब होने पर दर्ज होगा एफआईआर

 


 


 


 


 


 



बस्तीः निर्माण कार्यो की गुणवत्ता खराब मिलने पर दोषी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा जायेंगा। उक्त चेतावनी जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने डूडा के कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान दिया। उन्होने कहा कि गरीबों को मिलने वाले आवास में पैसा लेने की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।


कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला नगरीय विकास अभिकरण की शासी निकाय की बैठक में उन्होने कहा कि डूडा द्वारा सीसी रोड़, इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण के कार्य कराये जाते है। इसके अलावा गरीबों को आवासीय योजना का लाभ दिया जाता है। योजनाओं के चयन तथा आवास के लाभार्थियों के चयन में पूरी सतर्कता बरते। डूडा द्वारा नगर पालिका बस्ती क्षेत्र में वेन्डिंगजोन के लिए 12 स्थलों का चयन किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि इन स्थलों पर सुविधा के लिए चबूतरा निर्माण, विजली, पानी, शेड की सुविधा दिये जाने से पहले जिला प्रशासन, पुलिस, पीडब्लूडी जैसे स्वामित्तव वाले विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त किया जाय।


शहरी वेघरों के लिए आश्रय योजना के अन्तर्गत 75 बेड का शेल्टर होम वार्ड नं0 1 मिश्रौलिया में लगभग पूर्ण हो गया है। डीएम ने इसे चालू कराने को कहा। आसरा आवास योजना के तहत बभनान नगर पंचायत में कुल 192 तथा हर्रैया नगर पंचायत में 84 आवास बनाये गये है। इसमें से बभनान में 59 तथा हर्रैया में 33 आवास लाभार्थियों को आवंटित कर दिये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत पॉचों नगर निकाय में कुल 10681 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, एसडीएम सदर एसपी शुक्ला, अध्यक्ष बनकटी श्रीमती वेदकला, बभनान सईद खा, रूधौली के धीरसेन, अरूण कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, उदय प्रकाश, अमर जीत, रमेश गुप्ता एंव शासी निकाय के सदस्य उपस्थित रहे।